मध्य प्रदेश: पन्ना में मजदूर ने खोद निकाला कड़ी मेहनत से लाखों का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक मजदूर ने 3.15 कैरेट का हीरा खोद निकाला है। स्थानीय विशेषज्ञों के मुताबिक इस हीरे की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के आसपास होगी। इसे जल्द ही हीरा कार्यालय नीलामी में शामिल करेगा।  

जिस मजदूर सुरेंद्रपाल लोधी ने यह हीरा खोद निकाला है, उनका कहना है कि इस हीरे से मिले पैसे का इस्तेमाल वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे। उनका यह भी कहना है कि इस पैसे से उनकी आर्थिक दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी। लोधी ने कृष्णा कल्याणपुर में खदान लीज पर ली थी। उसमें ही उन्हें 3.15 कैरेट का यह हीरा मिला है। इसे उन्होंने शुक्रवार को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। 

हीरा कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि नियमित अंतराल पर हीरों की नीलामी होती है। सरकारी रॉयल्टी घटाने के बाद शेष राशि मजदूर को दे दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में लोधी ने कहा कि नौ महीने की कड़ी मेहनत के बाद हीरा हाथ लगा है। मैं बेहद खुश हूं। 

लोधी एक प्रवासी मजदूर है। अन्य लोगों को हीरा खदानों में मिली सफलता को देखकर ही उन्होंने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था। पन्ना जिला बुंदेलखंड में है, जहां 12 लाख कैरेट का डायमंड रिजर्व अनुमानित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here