पहली मंजिल की बालकनी से गिरा डेढ़ साल का बच्चा, इलाज के दौरान मौत

इंदौर में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। डेढ़ साल का मासूम पहली मंजिल की बालकनी से गिर गया। अस्पताल में 18 घंटे संघर्ष करने के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के वक्त मां खाना बना रही थी, तभी खेलते-खेलते बच्चा बालकनी तक पहुंच गया था। इधर बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में इंजेक्शन के ओवरडोज से मौत के आरोप लगाए हैं। पुलिस जांच कर रही है।

बता दें कि घटना शिवधाम कॉलोनी की है। यहां रहने वाले शोभा सूर्यवंशी मूलत: सागर के रहने वाले हैं और यहां काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को डेढ़ साल का बेटा शशांक अपने बड़े भाई लक्ष्य (3) के साथ खेल रहा था। मां खाना पका रही थी। खेलते-खेलते शशांक बालकनी में आ गया और झांकने में गिर गया। पड़ोस में रहने वाली बच्ची ने गिरते देखा तो तुरंत बच्चे को संभाला और बच्चे की मां को आवाज दी। बच्चे को लेकर एमवाय अस्पताल आए। सोमवार देर रात शशांक की मौत हो गई। 

बच्चे की मौत के बाद परिजनों में अस्पताल पर आरोप भी लगाए। परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन के ओवरडोज के चलते बच्चे की मौत हुई है। उसके होंठ पर पांच टांके आए थे। बच्चे की मौसी कंचन ने बताया कि शशांक की सीटी स्कैन और बाकी सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। रात में उसे अचानक उल्टियां होने लगीं। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद उसे होश ही नहीं आया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो सकेगा कि मौत किन कारणों से हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here