महाकुंभ की ‘सुंदरी’ पहुंचीं महाकाल, हर्षा रिछारिया ने कही ये बड़ी बात

प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष आईआईटी बाबा, मोनालिसा और हर्षा रिछारिया ने जमकर सुर्खियां बटोरी. प्रयागराज महाकुंभ में इनके वीडियो और रील जमकर वायरल हुई. यही कारण है कि इस महाकुंभ के समाप्त होने के बाद भी हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा और मोनालिसा को एक अलग पहचान मिलने से इन्हें याद किया जा रहा है. प्रयागराज महाकुंभ से मिली प्रसिद्धि के बाद हर्षा रिछारिया आज बाबा महाकाल के दर्शन करने धार्मिक नागरिक उज्जैन पहुंची. जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम् नमः शिवाय का जाप किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखीं.

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया आज बाबा महाकाल के दरबार में अपने परिजनों के साथ पहुंची थीं. जिन्होंने बाबा महाकाल के दर्शनों किए उसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित शर्मा ने हर्ष रिछारिया के माध्यम से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया. इस दौरान हर्षा ने अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगवाया और नंदी हाल से बाबा महाकाल को नमन करने के साथ ही जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया.

‘दर्शन से मिली पॉजिटिव एनर्जी’

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद हर्षा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हूं और समय मिलते ही यहां दर्शन करने आती रहती हूं. प्रयागराज महाकुंभ में मुझे बहुत प्रसिद्धि मिली है. बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहे और उनकी पॉजिटिव एनर्जी मुझे मिलती रहे. ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है. उन्होंने ये भी कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर मुझे जो अनुभव की प्राप्ति हुई है मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती.

भोपाल में है हर्षा का निवास

हर्षा रिछारिया का परिवार भोपाल में रहता है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ और वह उत्तराखंड के हरिद्वार में रहती हैं. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान वह साध्वी के रूप में नजर आई थीं. उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी के रूप में प्रस्तुत भी किया गया था. हर्षा रिछारिया ग्रेजुएट हैं. हर्षा ने अहमदाबाद से योगा का स्पेशल कोर्स कर रखा है. हर्षा आध्यात्म से पहले स्टेज एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रही हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक में उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं. प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें एक अलग ही पहचान दी है. इसके बाद उन्हें पसंद करने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआहै.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here