महाराष्ट्र: नागपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है. इस बीच कोविड-19 की मार झेल रहे नागपुर के वाडी इलाके में वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में शुक्रवार देर रात आग लग गई, जिससे अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई. आग सुलझने से 4 मरीजों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस पर दूसरे अस्पताल में मरीजों को शिफ्ट कराया गया. आग लगने से लोग डरे हुए हैं.

नागपुर के वेल ट्रीट कोविड अस्पताल के आईसीयू में आग लग गई है. इस घटना के बाद अस्पताल में उपचार कर रहे मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. इस हादसे में 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया है. इसके  साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. 

हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है. बताया जा रहा है कि एसी से आग निकलती दिख रही है. इस मामले में पुलिस ने कहा कि अस्पताल में लगभग 27 रोगियों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया. हम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. अस्पताल को खाली कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here