महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देंगे इस्तीफा

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ‘सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त’ होना चाहते हैं। इस बात का खुलासा सोमवार को खुद उन्होंने ट्वीट करके किया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बाबत बताया भी है। उन्होंने पीएम से कहा है कि वे सभी राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जीवन व्यतीत करना चाहते हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल अकसर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने के आरोप को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं। 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में अपना शेष जीवन व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे हमेशा प्रधानमंत्री से प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसा ही मिलने की उम्मीद है।

कोश्यारी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र जैसे संतों, समाज सुधारकों और वीरों की महान भूमि का राज्यपाल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। प्रदेश की जनता से तीन वर्ष से अधिक समय तक मिले प्यार और स्नेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here