कंगना मामले में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने जताई नाराजगी, केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत के मामले में महाराष्ट्र का राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले पर बृहन्मुंबई महानरपालिका द्वारा आनन-फानन में की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। ये मामला गलत तरीके से हैंडल किया गया ऐसा मुख्यमंत्री को बताया है। कंगना रनौत के मुंबई के बारे में दिये गये विवादित बयान के बाद वो शिवसेना के निशाने पर आ गईं और कल ही बीएमसी ने उनके कार्यालय पर तोड़क कार्रवाई की जिस पर कल ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी।

महाराष्ट्र टाइम्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से खबर छापी है कि राज्य में कंगना और शिवसेना के मामले पर करीबी नजर रखे हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रधान सलाहकार अजोय मेहता को राजभवन में बुलाकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बीएमसी ने कंगना के कार्यालय पर जो कार्रवाई  की वह उचित नहीं थी। कंगना द्वारा राज्य सरकार के विरोध में बयान देने पर दूसरे ही दिन उनके विरोध में कार्रवाई की गई। राज्यपाल कोश्यारी इससे संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे ऐसी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here