उत्तराखंड के कई लोग अफगानिस्तान में फंसे, जल्द वापसी की कोशिश: सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान में फंसे प्रदेश के लोगों को सकुशल वापस लाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अफगानिस्तान से लोग जल्द ही सकुशल अपने घर वापस आ जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को केंद्रीय विदेश मंत्रालय से भी बात की और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार द्वारा अफगानिस्तान से प्रत्येक भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है.”

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. तालिबान आज अफगानिस्तान में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. मुल्ला बरादर दोहा से कंधार पहुंच गया है. बरादर ही अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति हो सकता है. तालिबान चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा भी जल्द ही अफगानिस्तान में दिखाई दे सकता है.

हैबतुल्लाह के किसी भी वक्त कंधार पहुंचने की संभावना है. वैसे तो हैबातुल्लाह अखुंदजादा तालिबान का सर्वेसर्वा है लेकिन बरादार उसके राजनीतिक प्रमुख और सबसे अधिक जाना-पहचाना चेहरा है. मुल्ला उमर से संबद्ध बरादार को सबसे सक्रिय रणनीतिकार माना जाता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here