होली की रात ठेकेदार के घर घुसे नकाबपोश: परिवार को धमकाकर फरार

शहर के कनाल रोड निवासी एक ठेकेदार के घर में हथियारबंद नकाबपोशों के घुसने और परिवार को डराने धमकाने का मामला सामने आया है। नवाबाद पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज की गई है। घर में लगे सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गए हैं। बहरहाल पुलिस ने ठेकेदार अश्विनी कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शिकायत के अनुसार अश्विनी कुमार की पत्नी ने बताया कि 14 मार्च की रात 1:25 बजे दरवाजा खटखटाया गया। तीन से चार लोगों की आवाज आ रही थी। वह बार-बार पति को बाहर भेजने के लिए बोल रहे थे, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। थोड़ी देर के बाद जब उसने अपने बेटे को उठाया और जब बेटा बाहर आया तो बदमाश मौके से भाग गए।

इसके बाद पति को सूचित किया। सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने पर पाया कि एक-एक करके 6-7 लोग उनके घर पर आए थे। उनके हाथों में बैग और लाठियां थीं। चेहरे पूरी तरह नकाब से ढके हुए थे और हाथों में ग्लव्स पहने हुए थे। एसएचओ नवाबाद दीपक पठानिया ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों पर शक है, जिनकी ठेकेदार से रंजिश हो सकती है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here