श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास गौरक्षकों ने पकड़ी गौमांस से लदी गाड़ी, तीन तस्कर पुलिस को सौंपे

मथुरा।  थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मभूमि के समीप पोतराकुंड के नजदीक बुधवार को गौ मांस से भरी हुई ईको गाड़ी को गौ रक्षक दल ने पकड़ते हुए उसमें सवार तीन तस्करों की जमकर धुनाई लगा दी। वहीं पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गौरक्षकों ने थाना गोविन्द नगर का घेराब करते हुए आरोपितों को थाना गोविन्द नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उनका कहना है कि जगह-जगह नाकाबंदी होने के बाद भी आखिरकार यह तस्कर जन्मभूमि के आसपास कैसे एन्ट्री कर गए।

भले ही प्रदेश सरकार मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के दायरे को धार्मिक स्थल घोषित करते हुए क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन यहां मांस का कारोबार बदस्तूर जारी है, इसी का नतीजा है कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचनानुसार गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस से लदी ईको गाड़ी को पकड़ लिया उसमें सवार तीन लोगों को पकड़ लिया जबकि इनकी दूसरी गाड़ी भाग जाने में सफल रही। गुस्साएं गो रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ थाना गोविंद नगर पर थाने का घेराव किया।

सभी गो रक्षक दल एवं हिंदू महासभा एवं गो सेवा मिशन वृंदावन राष्ट्रीय हिंदू युवा संघ के दर्जनों कार्यकर्ता थाना गोविंद नगर पहुंचे, जहां उन्होंने थाने का घेराव करते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। यही नहीं गोसेवा रक्षक दल ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। नाका बंदी होने के बावजूद भी गोकशी की घटनाएं लगातार की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे ब्रज क्षेत्र में पूर्णता मांस, अंडे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से आज भी गोकशी का गोरखधंधा पनप रहा है। इसको लेकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे गो रक्षक दलों ने थाना गोविंद नगर का घेरा किया।

सूचना पाकर पुलिस पुलिस के आलाधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत किया तथा पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here