मथुरा: कोसीकलां में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे

मथुरा के कोसीकलां में सोमवार शाम करीब चार बजे यार्ड पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों ने अप लाइन पर रेल का संचालन रोक दिया। करीब एक घंटे तक अप रूट पर रेल संचालन नहीं हो सका। गाड़ियों को थर्ड लाइन से होकर गुजारा गया।

अप रेलवे लाइन पर यार्ड में खड़ी मालगाड़ी के दो डिब्बे उस समय पटरी से उतर गए, जब मालगाड़ी चालक ट्रेन को यार्ड में खड़ी कर रहा था। मालगाड़ी में लोहे का सामान लदा हुआ था। दो डिब्बों के पटरी से उतरते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उनके द्वारा आनन-फानन अप लाइन पर आने वाली सभी रेलगाड़ियों को थर्ड लाइन से गुजारा गया। मालगाड़ी के डिब्बे करीब 3:55 पर उतरे और 5:05 बजे पर अप रूट से कोई भी ट्रेन को नहीं गुजारा गया। बाद में इस रूट को रेल संचालन के लिए सही किया गया। डीआरएम के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि कोसीकलां में यार्ड में डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बाद में इन्हें वापस ट्रैक पर लाया गया। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने के कारणों की जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here