मथुरा: आयकर विभाग ने रिक्शा चालक को भेजा 3.43 करोड़ का नोटिस

मथुरा में आयकर विभाग ने एक रिक्शा चालक को 3.43 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। इस नोटिस के बाद से रिक्शा चालक और उसका परिवार परेशान है। जब वह आयकर दफ्तर गया तो उसे बताया गया कि उसके नाम पर जालसाजी हुई है। इसके बाद उसने थाना हाईवे में शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जांच की बात कही है।  

थाना हाईवे की अमर कालोनी निवासी प्रतापचंद्र रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करता है। वह पिछले छह महीने से पैन कार्ड बनवाने के लिए डाक विभाग और एक जनसुविधा केंद्र के चक्कर लगा रहा था। जहां उसे पैन कार्ड तो जनसुविधा केंद्र से संजय नामक युवक ने दे दिया, लेकिन इसके तीसरे दिन ही आयकर विभाग का नोटिस उसके घर आ पहुंचा।

नोटिस में आयकर की बकाया राशि जमा करने के निर्देश
नोटिस में तीन करोड़ 43 लाख रुपये उस पर बकायेदारी दिखाते हुए इसके चुकाने के निर्देश दिए गए। नोटिस में कहा गया है कि जीएसटी के मुताबिक उसका सालाना टर्न ओवर करीब 43 करोड़ 40 लाख रुपए है। इस आधार पर उसे 3.43 करोड़ का आयकर जमा करना होगा। इस नोटिस से रिक्शा चालक के होश उड़ हुए हैं। 
उधर, आयकर विभाग के अधिकारी भी रिक्शा चालक के मकान और उसकी माली हालत देखकर मानते हैं कि उसका ऐसा कोई कारोबार पूर्व में नहीं रहा होगा, लेकिन विभागीय फाइल में उसके नाम से करोड़ों के कारोबार का उल्लेख है। 

रिक्शा चालक ने बताया कि जब उसने इस बारे में इनकम टैक्स अधिकारियों को जानकारी दी तो अधिकारियों का कहना था कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है लेकिन वह इस बारे में कुछ नहीं कर सकते, जब तक इस मामले में पुलिस रिपोर्ट की कार्रवाई पूरी न हो जाए। इस पर रिक्शा चालक ने थाना हाईवे में शिकायत की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here