मथुरा: उदयपुर कन्हैया के हत्यरोपियो को कड़ी सजा मिले- प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को वृंदावन पहुंचे। उन्होंने यहां बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने उदयपुर हत्याकांड की निंदा की। राज्यसभा सांसद ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या को वीभत्स घटना बताते हुए कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। उन्होंने राजस्थान सरकार से आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के नरसंहार होते थे तो भाजपा के सहयोगी संगठन माला पहनाकर जेल से स्वागत करते थे। अब गहलोत सरकार में पोस्टमार्टम से पहले आरोपियों को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो भी अपराधी हैं, उन्हें कानून के हिसाब से कड़ी से कड़ी सजा मिले। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह देश में नफरत का माहौल बनाया है। ये चिंता की बात है। 

प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी निशाना साधा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की घटनाओं पर एक शब्द भी नहीं बोलते। बता दें कि उदयपुर में कन्हैयालाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसके बाद दो युवकों ने कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी थी। इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here