मथुरा: 1.05 करोड़ की लूट का हुआ पटाक्षेप, एक लाख का ईनामी अरविन्द सहित 11 गिरफ्तार

मथुरा। आखिरकार 18 दिन बाद मथुरा पुलिस ने एक करोड़ पांच लाख की लूट का पटाक्षेप करते हुए एक लाख के ईनामी अरविन्द सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर 89 लाख 30 हजार पांच सौ रूपए बरामद कर लिये है। बीती रात लूटी रकम का बंटवारा करने पहुंचा लूट का सरगना अपने तीन साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ का शिकार हो गया।

पुलिस की गोली पैर में लगने से एक लाख का ईनामी घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पूर्व में तीन मुख्य आरोपितों सहित सात सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनसे 44 लाख 86 हजार की रकम बरामद की थी, बीतीरात पकड़े गए आरोपितों से पुलिस ने 44 लाख 44 हजार 500 की रकम बरामद की है।

गौरतलब हो कि, बुलियन कारोबारी अंकित बंसल से 16 अगस्त को रेलवे स्टेशन रोड पर चौकी बाग बहादुर से 50 मीटर दूर दो बाइक सवार चार बदमाशों ने 1.05 करोड़ रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने 26 अगस्त को घटना का खुलासा किया था। इसमें तीन लुटेरे नीतेश, तरुण चौधरी और जीतू उर्फ जितेंद्र शामिल थे तथा इनके अलावा शरणदाता और मुखबिरी करने वाले सराफ के कर्मचारी सहित चार आरोपी भी गिरफ्तार किए थे।

इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों ने 65 किलोमीटर तक चार हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। आगरा और हाथरस तक दबिश दी थी। तीन मुख्य बदमाशों सहित सात लोगों को 44 लाख 86 हजार रूपये सहित गिरफ्तार कर पीड़ित व्यापारी के कुछ आंसू पौंछ दिये। उस समय लोगों ने बरामद धनराशि पर सवाल उठाते हुए आपत्ति जताई थी जिस पर आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने आश्वस्त किया था कि गिरोह का सरगना अरविन्द जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा और बकाया धनराशि बरामद की जायेगी।

पुलिस लाइन सभागार में शनिवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुखबिर से कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सरगना अरविन्द उर्फ माया जाट पुत्र डम्बर सिंह निवासी विनोवा नगर सादाबाद रकम का बंटवारा करने के लिये अपने साथियों के साथ माल गोदाम रोड पर मौजूद है। भारी संख्या में पुलिस ने वहां पहुंचकर बदमशों को ललकारा लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस कर्मियों की अधिक संख्या और ताबड़ तोड़ फायरिंग में बदमाशों के पैर उखड गये। इस बीच अरविन्द को भागने के दौरान पुलिस ने गोली मार दी। मौके से अरविन्द के अलावा उसका भाई अरूण कुमार, विनय तथा 10 हजार का ईनामी नरेश को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से मिले बैगों में रखी 44 लाख 44 हजार 500 रूपये पुलिस ने जब्त कर ली। घायल बदमाश का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश अरविन्द पर विभिन्न जनपदों में 19 मुकदमे, विनय पर 13 मुकदमे, अरूण पर 06, नरेश पर2 मुकदमे चल रहे हैं। घटना के साहसिक खुलासे पर एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने चैन सांस ली है और पुलिस टीम को एक लाख रूपये का ईनाम देने की घोषणा भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here