मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह

मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, ऐसे में क्या वह 1 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाला टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि मयंक अग्रवाल बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

मयंक अग्रवाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल करने के लिए बुलाया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोविड-19 के चलते स्थगित करना पड़ा था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अब 1 जुलाई से खेला जाना है। बीसीसीआई ने सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया है कि मयंक अग्रवाल ने यूके की उड़ान भर ली है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि क्या रोहित शर्मा उस टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं?

BCCI के सचिव जय शाह की तरफ से आई प्रेस रिलीज में अभी भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। ऐसे में ये कहना गलत होगा कि कोई और टीम का कप्तान हो सकता है। अभी पहला टेस्ट शुरू होने में समय हैं और अगर रोहित मैच से पहले फिट हो जाते हैं तो वे मुकाबला खेलेंगे और कप्तानी करते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस लगातार बना हुआ है। कप्तानी को लेकर भी अभी तक टीम इंडिया की ओर से कोई ऐलान नहीं हुआ है। प्रैक्टिस मैच के बीच में जब रोहित कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित अगर यह मैच नहीं खेल पाते हैं तो बुमराह ही टीम की कमान संभालेंगे। केएल राहुल पहले ही चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।

अगर रोहित भी नहीं उपलब्ध होते हैं, तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल ही शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं। रोहित की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आज आनी है। आज यह तय हो सकता है कि क्या वह 1 जुलाई से होने वाला टेस्ट मैच खेल पाएंगे या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here