मायावती की भतीजी एलिस से ससुराल की डिमांड: फ्लैट और 50 लाख दो, तभी घर आना

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की भतीजी एलिस चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हापुड़ जिले में एसिल की ससुराल है. एलिस ने अपने ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एलिस का कहना है कि ससुराल के लोग बुआ से एक फ्लैट और 50 लाख मांगने का दबाव बना रहे हैं. इनकार करने पर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. एलिस की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर उनकी सास समेत ससुराल के सात लोगों पर हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

मायावती की भतीजी एलिस के ससुराल वाले हापुड़ के रहने वाले हैं. ऐलिस की सास पुष्पा देवी बहुजन समाज पार्टी के टिकट से चेयरमैन का चुनाव लड़ी थीं. वह चुनाव जीत भी गईं. पुष्पा देवी के पति रोड कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. एलिस ने अपनी सास सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा हापुड़ कोतवाली में कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ है.

हापुड़ पुलिस कर रही जांच

मायावती की भतीजी एलिस ने अपने पति पर भी गंभीर आरोप लगाया है. एलिस ने कहा कि पति ने तो यहां तक कह दिया कि जब ये सब कुछ तुम्हारी बुआ दे दें, तभी अब घर आना. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. उसके बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

एलिस की कब हुई थी शादी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की भतीजी एलिस की शादी हापुड़ की रहने वाली चेयरमैन पुष्पा देवी के बेटे के साथ हुई थी. एलिस की शादी 9 नवंबर 2023 को बैंक कॉलोनी रामलीला ग्राउंड निवासी विशाल से हुई थी.

एलिस ने लगाए गंभीर आरोप

एलिस ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल में उनके पति विशाल, सास पुष्पा देवी और ससुर श्रीपाल सहित अन्य लोग उनका उत्पीड़न करते हैं. एलिस का कहना है कि गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख नकद की मांग कर रहे हैं. ससुराल के लोग कहते हैं कि तुम्हारी बुआ के पास बहुत पैसा है. तुम एक फ्लैट और 50 लाख रुपए उनसे मांगकर दो.

जेठ-ससुर पर पीटने का लगाया आरोप

एलिस ने अपने जेठ और ससुर पर पीटने का भी आरोप लगाया है. एलिस का आरोप है कि 17 फरवरी को कमरे में घुसकर उसे पीटा गया. ससुर श्रीलाल सिंह और जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू कमरे में जबरन घुस आए और बुरी तरह से उन्हें पीटा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here