प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेगी मीरापुर की हिमानी

मुजफ्फरनगर जिले की होनहार छात्रा हिमानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रदेश से चयनित हुई तीन छात्राओं में जिले से उनका चयन हुआ है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रा को 25 से 29 जनवरी के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्हें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होने का मौका मिलेगा।]

मीरापुर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा हिमानी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में सार्थक प्रश्न प्रस्तुत कर कार्यक्रम में अपना स्थान बनाया है। भारत सरकार द्वारा पिछले आठ साल से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसमें प्रधानमंत्री माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों से परीक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा 2025 में सम्मिलित होने के लिए शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से प्रदेश से तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसमें जिले से सनातन धर्म इंटर कॉलेज मीरापुर की कक्षा 10 की छात्रा हिमानी शामिल हैं।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला प्रभारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा प्रतियोगिता में जिले से 98500 विद्यार्थियों ने नामांकन किया। इनमें से सबसे सार्थक प्रश्न के लिए चयनित छात्रा हिमानी और उनकी शिक्षिका कल्पना वर्मा को 25 जनवरी से 29 जनवरी तक के लिए एनसीईआरटी नई दिल्ली बुलाया गया है।

मां उर्मिला के खुशी से झलके आंसू
छात्रा हिमानी ने बताया कि विद्यालय से फोन द्वारा सूचना मिलने घर में उत्सव का माहौल हो गया था , लेकिन मां उर्मिला के आंखें आंसू से भर आई। पिता जीत सिंह ग्राम सेवक पद पर कार्यरत हैं। सूचना मिलने पर घर आकर उन्होंने सभी का मुंह मीठा कराया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here