मेरठ: सपा नेता बदर अली सहित 12 लोगों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज

मेरठ में सपा नेता बदर अली, उनके भाई शादाब सहित 12 लोगों पर जानलेवा हमले, बलवा और जान से मारने की धमकी की धारा में देहलीगेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। शादाब और पीड़ित शमीम का देहलीगेट पुलिस ने दो दिन पहले शांति भंग में चालान किया था। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की, तब रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

दिल्ली रोड स्थित फैज-ए-आम इंटर कॉलेज परिसर में सपा नेता बदर अली 31 जनवरी को कुछ लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। जानकारी पर ईरा गार्डन निवासी शमीम वहां पर पहुंचे और बैठक को नियमों के विपरीत बताकर वीडियो बनाने लगे। इस पर बदर अली, उनके भाई सहित अन्य लोगों ने शमीम को पीट दिया। बाद में पुलिस ने शादाब और शमीम का शांति भंग में चालान कर दिया था। शुक्रवार को शमीम एसएसपी ऑफिस पहुंचे और घटना के बारे में बताया। शमीम और बदर युवा सेवा समिति में थे। 

अब बदर, उनके भाई शादाब, साथी दानिश सैफी, शमशाद, वकार, दानिश, साजिद, इरशाद, मीजान, सलमान कुरैशी, वसीम अलवी और मुदस्सिर चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि पहले से चल रही दोनों पक्षों की तनातनी के कारण तो यह मामला नहीं हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here