कल मेरठ आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलांयास-लोकार्पण

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मेरठ स्थित सर्किट हाउस से मंडल के जिलों के लिए 1203 करोड़ की 380 परियोजनाओं का शिलांयास और लोकार्पण करेंगे। सर्किट हाउस में सभा के लिए वाटर प्रूफ सभा स्थल तैयार किया गया है। उप मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 201 परियोजनाओं का लोकार्पण और 179 परियोजनाओं का शिलांयास करेंगे। इसमें बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर जिले के प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। 

उप मुख्यमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए दिनभर सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारी बैठक करते रहे। जिलाधिकारी के. बालाजी ने मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्होंने विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था ठीक से करने के निर्देश दिए। जिससे सभा स्थल पर आने वाले वाहनों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो सके। इसके लिए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

शिलांयास और लोकार्पण कार्यक्रम में विधानसभावार सड़क मार्गों को शामिल किया गया है। जिससे विधानसभाओं में हुए कार्यों को जनता के सामने गिनाया जा सके। इसमें 737 किलोमीटर की सड़क मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, 36 लघु सेतु का निर्माण, ग्रामीण इलाकों में 246 किलोमीटर के मार्गों का नवीनीकरण और नई परियोजना शामिल हैं। वहीं, कांवड़ गंगनहर मार्ग की बांयी पटरी पर सड़क सुरक्षा के लिए 30 करोड़ की लागत से क्रैश बैरियर व रिफ्लेक्टर का लोकार्पण, मुजफ्फरनगर में 1.8 किलोमीटर अवशेष मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढी़करण, सेतु निगम के चार बड़े सेतु का लोकार्पण और चार सेतु का शिलान्यास शामिल किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here