मेरठ: शिक्षिका को आई लव यू बोलने वाले छात्र के अभिभावकों ने दी धमकी

मेरठ जनपद में किठौर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका को आई लव यू बोलने के आरोपियों में एक छात्र और उनके माता-पिता ने पीड़िता को ही धमकी दे दी। उन्होंने केस वापस लेने का दबाव बनाया है। इससे डरी शिक्षिका ने छात्र और उसके माता-पिता के खिलाफ तहरीर दी है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी छात्रों और एक छात्र की मां को गिरफ्तार किया है। मां को कोर्ट से जमानत मिल गई है, जबकि छात्रों को किशोर न्यायालय भेज दिया गया है। ये छात्र कक्षा 11 में पढ़ने वाले हैं और नाबालिग हैं।

वहीं शिक्षिका के मुताबिक, तीन छात्र काफी समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। वह घर से लेकर कॉलेज तक उन पर अभद्र टिप्पणी करते थे। इससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। आरोपी छात्रों ने एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शिक्षिका ने एक छात्र की बहन सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि शिक्षिका ने फिर थाने पहुंचकर दूसरी तहरीर दी। अब शिक्षिका ने आरोप लगाया कि एक छात्र और उसके माता-पिता घर पहुंचे। उन्होंने केस वापस लेने का दबाव बनाया। आरोप है कि उन्हाेंने केस वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक, शिक्षिका की दूसरी तहरीर पर भी केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पुलिस आरोपियों के घर पहुंची। यहां से एक छात्र और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक अन्य आरोपी छात्र भी पकड़ा गया। महिला को कोर्ट से जमानत मिल गई है। अन्य दो छात्र किशोर न्यायालय भेजे गए।

छात्र नेता ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
छात्र नेता विनीत चपराणा ने इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। चपराणा का कहना है कि इस प्रकरण में कॉलेज प्रबंधन और प्रधानाचार्य की घोर लापरवाही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here