मेरठ: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनसीआरटीसी पर लगाया 25 लाख का जुर्माना

मेरठ में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम कर रहे एनसीआरटीसी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। शहर में निर्माण कार्य के दौरान धूल उड़ाने पर यह कार्रवाई की गई है। धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्टरी पर भी 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। 

क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डा योगेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में रैपिड रेल के निर्माण कार्यों के दौरान उड़ रही धूल पेड़ों के पत्तों और शाखाओं पर भी जम रही है। धीरखेड़ा में मेसर्स न्यूट्रीप्लेक्स केमिकल फैक्टरी का वेस्ट मटेरियल खुले में ही डाला जा रहा था। वेस्ट मेटेरियल को ढककर नहीं रखा गया था। जिस कारण से वहां पर वायु प्रदूषण की गुणवत्ता खराब हो रही थी। फैक्टरी पर भी 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर दोनों की रिपोर्ट बनाकर बोर्ड मुख्यालय को भेज दी गई है।  

डॉ. योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 9, 21 और 22 नवंबर को रैपिड रेल के कामों का निरीक्षण किया गया था। तब मिली खामियां दुरुस्त करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। नगरायुक्त ने भी निरीक्षण कर इस संबंध में एनसीआरटीसी और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी पत्र भेजा था। इसी आधार पर 25 लाख का जुर्माना ठोका गया है।

हवा चली तो मिली प्रदूषण से राहत, एक्यूआई 229 
पिछले कई दिन से खतरनाक स्तर पर चल रहा मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सोमवार को हवा की रफ्तार बढ़ने की वजह से गिरकर 229 पर आ गया। दिवाली के बाद से मेरठ का एक्यूआई 300 के पार ही चल रहा था। सोमवार को गंगानगर का एक्यूआई 200, जयभीमनगर में 215 और पल्लवपुरम का 272 रहा है।    

ये मिलीं खामियां
-डस्ट सड़क पर डाल रखी है, ट्रकों के आवागमन से धूल उड़ रही है। ट्रक यार्ड कच्चे हैं, हवा चलने पर धूल उड़ती है।
-पानी का छिड़काव सही से नही हो रहा है, पेड़ों पर भी धूल जमी है । माल ले जाते हुए शताब्दीनगर क्षेत्र की सड़कें तोड़ दीं, इससे प्रदूषण हो रहा है।   
-बिना अनुमति के ब्वॉयलर लगा लिया है जो वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। 

प्रदूषण का कहर कम नहीं हो रहा। एनसीआर के सबसे प्रदूषित शहरों में मेरठ तीसरे नंबर पर बना हुआ है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि दो तीन दिन तक अभी मौसम में ज्यादा परिवर्तन के आसार नहीं है। दिन में थोड़ी हवा की गति बढ़ने से मौसम थोड़ा ठंडा होगा। रात में ठंड में और भी इजाफा होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here