मेरठ: एक लाख के इनामी द्वारा गोली मारकर युवक की हत्या

मेरठ जनपद के पावली खुर्द गांव में शुक्रवार को दिन निकलते ही एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लॉ के छात्र पर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें छात्र को छह गोली लगी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्र की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस सनसनीखेज घटना से गांव में भी दहशत का माहौल है। उधर, पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

बता दें कि पराग का न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं गमजदा परिजन अस्पताल पहुंचे और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार से बात करते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

घर में घुसकर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां 

कंकरखेडा क्षेत्र के पावली खुर्द निवासी पराग (24) पुत्र निरंकार सिंह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ घर पर ही था। इसी दौरान गांव का ही हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान अपने साथियों के साथ पराग के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। 15 से अधिक राउंड फायर किए गए, जिसमें पराग को छह गोलियां लगीं। हमलावरों ने पराग के भाई मयंक पर भी फायरिंग की। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसके अलावा मयंक की पत्नी व बच्चों ने कमरे के अंदर छुपकर अपनी जान बचाई। आरोपी काफी देर तक फायरिंग करते रहे।

ताबड़तोड़ गोलियों से गांव में दहशत, एक दर्जन खोखे बरामद

छात्र पराग पर गोलियां बरसाने के बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया है। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों में कैद हो गए। इससे पहले बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे और ग्रामीण अपने खेतों पर जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर सीओ दौराला आशीष कुमार, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए।

जमीन के विवाद को लेकर चलाई गई गोलियां

हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान व पराग के परिवार में जमीनी विवाद की बात सामने आई है। बताया गया कि सनी के जेल में होने के दौरान की उसकी मां ने पराग की बुआ से दो बीघा जमीन का सौदा किया था, ताकि सनी को जेल से बाहर निकाला जा सके। लेकिन सनी के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जमीन नहीं दी। जिसको लेकर दोनों परिवार में विवाद चला आ रहा था। अन्य कारणों को लेकर भी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।

एक लाख का इनामी है सनी काकरान

हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। घटना के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सनी काकरान पर कई थानों में मुकदमे दर्ज 

सनी काकरान पर मेरठ के विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से उस पर थाना कंकरखेड़ा, फलावदा, इंचौली, दौराला, सरधना, भावनपुर, रोहटा, सरूरपुर व हरियाणा के थानों में हत्या, डकैती व लूट आदि की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

थाना प्रभारी कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सनी काकरान पर एक लाख रुपये का इनाम है। सनी और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here