मेरठ का वायु प्रदूषण देश भर में पांचवें नंबर पर

दीपावली से पहले ही एनसीआर और मेरठ की हवा फिर बिगड़ गई है। शुक्रवार को देश के 130 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में मेरठ 301 एक्यूआई के साथ पांचवें और एनसीआर में दूसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के शुक्रवार को जारी बुलेटिन ने मेरठ वालों के लिए चिंता बढ़ा दी है। गंगानगर का एक्यूआई 283 और पल्लवपुरम का 294 रहा। जयभीमनगर में एक्यूआई सबसे ज्यादा 288 रिकॉर्ड किया गया। 

पंजाब-हरियाणा की पराली का असर 
हरियाणा और पंजाब में जलाई जाने वाली पराली का असर वेस्ट यूपी और एनसीआर में भी दिखने लगा है। यहां पर दिवाली से पहले ही सांसों पर संकट दिखाई दे रहा है। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। पराली का असर ज्यादा होने के कारण वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। जिस कारण से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी है।  

हवा का हाल
मेरठ -301
बागपत -299
गाजियाबाद -321


मुजफ्फरनगर में दो फैक्टिरयों पर लगा जुर्माना
मुजफ्फरनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण की शिकायत मिलने के बाद मुजफ्फरनगर की दो फैक्टिरयों पर जुर्माना लगाया है। यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के मुताबिक जनसठ रोड स्थित विनायक इंडस्ट्रीज पर 6,250 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाया गया है। वहीं एक अन्य मामले में बोर्ड ने जॉली रोड पर ब्राउन शुगर की एक फैक्ट्री पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। बताया गया कि ये कंपनियां अपने उत्पादन में प्लास्टिक कचरे का उपयोग करती है, जिससे प्रदूषण होता है। 

रातें सर्द, न्यूनतम पारा सामान्य से नीचे 
पश्चिमी यूपी में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। रातें सर्द होने लगी हैं और तापमान सामान्य से नीचे आ रहा है। पिछले पांच दिन से न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चल रहा है। अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा, दिन में हवाएं चलेंगी और रात के तापमान में गिरावट के साथ ठंड में और इजाफा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here