महबूबा मुफ्ती का फिर जागा पाक प्रेम, बंदूक की ताकत पर राज नहीं कर सकते

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को एक बार फिर हाउस अरेस्ट कर दिया गया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. एक बार फिर महबूबा मुफ्ती का पाकिस्तान (Pakistan) प्रेम जाग गया है. मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) के हिन्दुस्तान में नहीं रह सकते हैं, लेकिन महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू के हिंदुस्तान में रह सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल – 370 फिर लागू हो.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत से आखिर ऐतराज क्यों है. आपको बता दें कि इससे पहले मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा था कि पार्टी नेता सुहैल बुखारी और नजमु साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है. निदोर्षों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करना और परिवारों द्वारा उन्हें दफनाने से इनकार करना दर्शाता है कि भारत सरकार अमानवीयता काफी नीचे गिर गई है.

महबूबा ने ट्वीट किया, फिर से नजरबंद और पीडीपी एट द रेट साकिब और एट द रेट सुहैल बुखारी को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, उनकी (सरकार) कहानी शुरू से ही जवाबदेही से बचने के लिए झूठ पर आधारित थी. वे अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहते हैं और इसलिए वे इस तरह के अन्याय और अत्याचारों के खिलाफ बोलने वाली आवाजों को दबा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here