मर्चेंट नेवी, स्लीपर सेल और धमाके का प्लान… पाक के ‘नापाक’ मंसूबे!

होली से पहले पाकिस्तान देश में कोई बड़ी गड़बड़ी करने की फिराक में है. इसके लिए पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत खासतौर पर उत्तर प्रदेश में अपने स्लीपर सेल को एक्टिव कर दिया है. हालांकि यूपी एटीएस ने पाकिस्तान से भारत में स्लीपर सेल के लिए भेजे गए मैसेज को डीकोड कर दिया है. अब यूपी एटीएस की टीम इस स्लीपर सेल के सदस्यों की पहचान और उनकी धरपकड़ में जुट गई है.इसके लिए प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में छापेमारी शुरू की गई है.

एटीएस सूत्रों के मुताबिक मेरठ और गाजियाबाद से लेकर आजमगढ़, मऊ और बलिया तक में कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है. तीन दर्जन से अधिक संदिग्धों को एटीएस की टीम ने उठा भी लिया है और अलग अलग स्थानों पर ले जाकर इनसे पूछताछ की जा रही है. एटीएस सूत्रों के मुताबिक भारत में इस स्लीपर सेल के लीडर आजमगढ़ और मेरठ से हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों लीडर्स को एटीएस ने उठा लिया है. इनकी पहचान पर यूपी एटीएस ने प्रदेश भर से अन्य लोगों को उठाया है.

संदिग्धों के दोस्त भी रडार पर

इन संदिग्धों से हुई अब तक की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों लीडर्स को कोई अन्य हैंडलर लीड कर रहा था. इस हैंडलर को पाकिस्तान से दिशा निर्देश मिल रहे थे. एटीएस से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उनके सगे संबंधियों और दोस्त मित्रों को भी रडार पर लिया गया है. इन सभी की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ में पता चला है कि उनके पास मर्चेंट नेवी की कई खुफिया जानकारी जानकारी है. वह इस जानकारी को अपने हैंडलर तक पहुंचा चुके हैं और अब हैंडलर की ओर से एक्शन आर्डर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

समंदर में वारदात की आशंका

एटीएस सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कई ऐसे संदिग्धों को उठाया है, जो समुद्री रास्ते और मर्चेंट नेवी की जहाजों की अच्छी जानकारी रखते हैं. इनके हैंडलर ने काफी समय पहले भी इन्हें मिशन पर लगाया था. इसके लिए कई संदिग्ध इंडियन नेवी में हाई लेवल पर परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे. वहीं, अब संबंधित जानकारी इकट्ठा होने के बाद ये लोग मिशन को अंजाम देने की तैयारी में थे. एटीएस की लंबी पूछताछ के दौरान संदिग्धों के पास से कई अहम दस्तावेज और ईमेल बरामद हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here