मौसम विभाग ने बिहार में हल्की बारिश का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश वाले जिलों में उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर का नाम है, साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट किया गया है। इसके अलावा पटना सहित बिहार के अन्य 26 जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। हालांकि इस बार मानसून में मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी फेल हो जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मानसून तेजी से एक्टिव नहीं हो पा रहा है। मानूसन की स्थिति की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर एवं समीपवर्ती पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अगले दो से तीन दिनों में विकसित हो रहा है। मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, उदयपुर, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में स्थिति कम दबाव का क्षेत्र मोंडिया, भुवनेश्वर एवं दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ते हुए मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इससे आने वाले 24 घंटे में 12 जिलों में अधिकतर और 26 जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।

कहां बारिश होगी और कहां नहीं होगी
उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।

24 घंटे में बारिश की ऑडिट
मानसून ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को भी फेल कर दिया है। जहां भारी बारिश का पूर्वानुमान था, वहां औसत से भी कम बारिश हो रही है। मानसूत्र सत्र में एक दो बार नहीं ऐसा कई बार देखा गया है। 7 सितंबर को भी ऐसा ही हुआ है। पटना के साथ लगभग 20 जिलों में बारिश हुई, लेकिन संबंधित जिलों में बारिश को लेकर पूर्व से कोई पूर्वानुमान नहीं था। बिहार में मानूसन समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और औसत से अधिक बारिश का ग्राफ भी गिर रहा है। 24 घंटे में 11 जिलों में एक बूंद बारिश नहीं हुई है जबकि 27 जिलों में औसत से काफी कम बारिश हुई है।

11 जिलों में लोग बारिश को तरसे
बिहार के पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज और मुंगेर में 24 घंटे में बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन बुधवार को 24 घंटे में बारिश नहीं हुई है। आने वाले 24 घंटे में भी इन जिलों में बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट नहीं है।

27 जिलों में औसम से कम हुई है बारिश
बिहार के 27 ऐसे जिले हैं, जहां 24 घंटे में औसत से कम बारिश हुई है। बिहार के 38 जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां औसत से अधिक बारिश हुई हो। इसमें 11 जिलों को येलो जोन में रखा गया है, जहां औसत से 60 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है जबकि 12 जिले रेड जोन में हैं जहां औरसत से 59 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। 12 जिले सफेद जोन में हैं, जिसमें एक बूंद भी बारिश नहीं हुई है। 3 जिले ग्रीन जोन में हैं जहां बारिश मिला जुला रहा।

औसत से कम बारिश वाले जिले
पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, जहानाबाद, सारण, भोजपुर और बक्सर में औसत से लगभग 65 से 95 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। इन जिलों को येलो जोन में रखा गया है। इसी तरह रेड जोन के जिलों कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, खगड़या, भागलपुर, बांका और कटिहार में औसत से 59 प्रतिशत से अधिक कम बारिश हुई है।

पटना, सीवान और शेखपुरा में बारिश का मिला जुला असर रहा है। इन जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। सिवान में जहां औसत से 15 प्रतिशत कम बारिश हुई और पटना में औसत से 15 प्रतिशत कम हुई है जबकि शेखपुरा में औसत से 12 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

19 से 11 प्रतिशत हुआ औसत बारिश का ग्राफ
मानसून में औसत से अधिक बारिश का ग्राफ हर दिन घट रहा है। 8 सितंबर तक बिहार में 864.3 प्रतिशत बारिश होनी चाहिए था लेकिन 960.2 प्रतिशत बारिश हुई है जो 11 प्रतिशत अधिक है। एक सप्ताह पूर्व यह आंकड़ा 19 प्रतिशत था। दिन प्रतिदिन औसत से अधिक बारिश का ग्राफ गिर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक फारबिशगंज में सबसे अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम ृ तापमान रोहतास के डेहरी में 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here