पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी ‘आग’ तो दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, खाप पंचायत ने जारी किया फरमान

पेट्रोल और डीजल के कीमतों में ‘आग’ लगी हुई है. लगातार पैसे बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच हरियाणा के हिसार में सतरोल खाप पंचायत ने बड़ा फरमान जारी किया है. उसने कहा है कि 1 मार्च से पेट्रोल की तरह ही दूध 100 रुपए लीटर बेचा जाएगा. फैसला न मानने वाले पर लगाया 11 हजार रुपए का जुर्माना ठोका जाएगा. जैसे जैसे पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेंगे, वैसे वैसे किसान बढ़ाएंगे दूध के दाम बढ़ाएंगे.

इसके अलावा खाप ने जननायक जनता पार्टी (JJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का गांवों में घुसने पर बैन लगाया है. नारनौंद में पंचायत कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है, जिसमें दूध के दामों पर टैक्स भी तय किए गए है. खाप ने दूध का आधार मूल मूल्य 35.5 रुपए तय की है. इसके बाद हरा चारा टैक्स 20.35 रुपए, तुड़ी टैक्स 14.15 रुपए, गोबर टैक्स 9.00 रुपए, लेबर चार्ज 15.15 रुपए, किसान लाभांश 5.85 रुपए लगाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here