झारखंड के धनबाद में खदान धंसी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

झारखंड के धनबाद जिले में राजधानी रांची से करीब 200 किलोमीटर दूर एक आउटसोर्सिंग खनन परियोजना स्थल में शुक्रवार को खदान धंसने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा कोलियरी क्षेत्र में कपासरा आउटसोर्सिंग परियोजना में दिन के दौरान धंसाव की यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद धनबाद जिला प्रशासन की एक टीम ने मौका मुआयना भी किया। 

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का दावा था कि अवैध खनन के चलते यह घटना हुई है। निरसा अंचल अधिकारी (सीओ) अमृता कुमारी ने धनबाद उपायुक्त (डीसी) संदीप सिंह के निर्देश पर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। 

सीओ ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन को सभी उपाय करने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। कोयला कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों की सुरक्षा के लिए सबसिडेंस एरिया को रिबन से घेर दिया। कपासरा कोलियरी के प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि घटना के बाद, पूरे खदान क्षेत्र को बंद कर दिया गया और अवैध खनन को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here