भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री, ज्ञान सिंह नेगी का निधन हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर ज्ञान सिंह नेगी के निधन की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया- भाजपा उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता एवं हमारी सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री और मेरे सहयोगी श्री ज्ञान सिंह नेगी जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करें। ||ॐ शांति शांति शांति||