MLC चुनाव: मेरठ खंड शिक्षक सीट पर बीजेपी की जीत

यूपी में 11 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने मेरठ में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी ने माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के ओम प्रकाश शर्मा का पांच दशक पुराना वर्चस्व तोड़ दिया है। मेरठ-सहारनपुर खंड शिक्षक सीट पर बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने ओपी शर्मा को करारी शिकस्त दी है। शर्मा की हार में शिक्षक संघ ठकुराई गुट के कैंडिडेट की भी भूमिक मानी जा रही है।

बीजेपी के श्रीचंद शर्मा को 7187 वोट मिले। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और सिटिंग एमएलसी ओपी शर्मा को 3003 वोट ही मिल सके। पहली वरीयता के आधार पर बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने 4184 वोटों से बढ़त बना ली थी। द्वितीय वरीयता के मतों के आधार पर श्रीचंद शर्मा ने ओपी शर्मा को 4187 वोटों से हरा दिया। ओपी शर्मा का पिछले 48 साल से इस सीट पर दबदबा था।

ओपी शर्मा से 4187 वोटों से जीते श्रीचंद शर्मा
मेरठ-सहारनपुर खंड शिक्षक सीट के लिए 19260 वोट पड़े थे। इनमें से 1121 वोट रद्द हो गए। श्रीचंद शर्मा को तीसरे राउंड में 7187 वोट मिले, लेकिन जीत के लिए निर्धारित आंकड़े से वह 1833 वोट से पीछे थे। द्वितीय वरीयता के आधार पर वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओपी शर्मा से 4187 वोटों से जीत गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here