बुरे वक्त पर मोदी सो जाते हैं: ओवैसी

गाजियाबाद। असदुद्दीन ओवैसी आज गाजियाबाद के मसूरी इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी जमकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे। उन्होंने कहा कि जब देश में बुरा वक्त आता है तो प्रधानमंत्री मोदी गहरी नींद सो जाते हैं और जैसे ही चुनाव आते है तो प्रधानमंत्री मोदी नई-नई योजनाएं लेकर लोगों को लुभाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इशारा किया कि जहां एक और कोरोना काल में लोगों को ना ही बेड मिल रहे थे और ना ही ऑक्सीजन मिल रही थी ऐसे में अब अकेले यूपी में 5 मेडिकल कॉलेज खोलने की बात प्रधानमंत्री द्वारा कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने इशारों-इशारों में मसूरी के मौजूदा बसपा से विधायक असलम चौधरी पर भी निशाना साधा और कहा कि असलम चौधरी होश में आ जाए, जिस तरीके से वह इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उसका जवाब जनता इस बार के चुनाव में उन्हें देगी। वहीं दूसरी ओर इस ओर भी इशारा किया कि जब योगी और मोदी को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इतने वोट नहीं मिले तो आखिरकार उसके बावजूद वह कैसे जीत गए उनका कहीं ना कहीं इशारा ईवीएम मशीन की तरफ था। वहीं मसूरी के मंदिर में एक बच्चे की पिटाई के मामले को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि कुछ लोग अच्छी जगह में भी बच्चों के घुस जाने पर उनके साथ मारपीट करते हैं आप आए हमारी मस्जिदों में और वहां पानी भी है खाना खाएं और साथ ही बातें भी करें भाईचारा बरकरार रखें इतना ही नहीं गाजियाबाद में बने हज हाउस को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि करोड़ों की कीमत से बना हज हाउस आज प्रदेश सरकार की बेरुखी के चलते बेकार पड़ा हुआ है जिसके चलते ना सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के इलाकों के लोग जो कि हज के लिए जाना चाहते हैं उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here