मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार और BJP सांसद सरोज पांडे को हुआ कोरोना, बड़े अस्पतालों में भर्ती

कोरोना महामारी से मचे कोहराम के चलते देश में स​क्रिय मरीजों की संख्या 12,63,136 हो गई। बीते रोज 1 लाख 60 हजार 694 नए मरीज मिले। आज केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में भी उनकी पत्नी समेत परिवार के 6 लोग संक्रमित हुए थे। गंगवार के अलावा बीजेपी सांसद सरोज पांडे भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि, बीजेपी सांसद सरोज पांडे को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। सरोज के मुताबिक, कल स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा कि, जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वे अपना-अपना कोरोना टेस्ट कराएं और क्वारंटाइन हो जाएं। इसी प्रकार मंत्री गंगवार ने भी कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गंगवार के मुताबिक, वे सबसे अलग हो गए हैं और उपचार ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here