गोलियों से थर्राया मोकामा, अनंत सिंह से मांगी मदद तो सोनू-मोनू गैंग ने कर दी फायरिंग

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के काफिले पर बदमाशों ने बुधवार की शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में वह बाल-बाल बच गए. आरोप है कि उनके ऊपर हमला सोनू-मोनू गैंग ने किया है. वहीं, आज फिर फायरिंग की खबर है. हालांकि, इस बार अनंत सिंह नहीं, बल्कि उनसे मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू-मोनू गैंग ने निशाना बनाया है. हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग ने फायरिंग की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

बुधवार को सोनू-मोनू गैंग की ओर से जब फायरिंग की जा रही थी, तब अनंत सिंह के समर्थकों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चलीं. करीब 40 मिनट तक फायरिंग होती रही. हालांकि, फायरिंग की इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक, सोनू-मोनू कभी अनंत सिंह के करीबियों में से एक थे. लेकिन बाद में इन्होंने अपना गैंग बना लिया और अनंत सिंह को निशाने पर लेना शुरू कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here