मुरादाबाद: ‘अपना मकान बेच दो’… दबंगों ने घर में घुस महिला पर डाला एसिट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके में एक महिला को जलाने का मामला सामने आया है. दबंगों ने पीड़ित महिला पर एसिड छिड़ककर जलाने की कोशिश की थी. इस दौरान महिला बुरी तरह से झुलस गई थी. वहीं महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. पीड़ित महिला की मां ने पुलिस में मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता आसिया ने घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया तीन लोगों के द्वारा एसिड डालकर उसको जला दिया गया है. 3 दिन से लगातार लड़ाई चल रही थी जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. बच्चों को लेकर लगातार लड़ाई हो रही थी. इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. दबंग यह चाहते हैं कि मैं अपना मकान बेचकर यहां से चली जाऊं. पीड़ित महिला ने गुलफाम , आसिफ अरशद, लाल पुन्नी पर आरोप लगाया है. महिला ने घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

  • पीड़िता को अस्पताल में कराया एडमिट

घटना को लेकर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कल शाम को थाना ठाकुरद्वारा में पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसमें यह बताया गया था कि एक महिला के ऊपर कुछ लोगों के द्वारा एसिड डालकर जलाया गया है. पुलिस के द्वारा घटना को संज्ञान लेते हुए तुरंत ही घटनास्थल पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई थी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत बिगड़ने की वजह से महिला को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद में भेज दिया गया था.

जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर घायल महिला की मां की तरफ से एक शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर हमारे द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कानूनी कार्रनाई की जा रही है जो तहरीर हमें प्राप्त हुई है उसमें यह पता चला है कि इस महिला का पड़ोस में रहने वाली महिला से विवाद था. महिला के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं उन तमाम आरोपों की हम जांच कर रहे हैं. जांच में जो भी आरोप सही साबित होंगे उसके हिसाब से अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here