मुरादाबाद: सपा विधायक इकराम कुरैशी कांग्रेस में शामिल

टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट से विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस टिकट पर मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है। टिकट कटने के बाद दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले इकराम जिले के दूसरे सपा विधायक हैं। इससे पहले कुंदरकी से विधायक हाजी रिजवान टिकट कटने के बाद हाथी पर सवार हो चुके हैं।

हाजी इकराम कुरैशी ने कांग्रेस का दामन थामने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी वार्ता हो चुकी है। पार्टी का सिंबल आने का इंतजार है। अगर आज आ जाता है तो आज ही वह पर्चा भर देंगे वरना शुक्रवार को वह नामांकन करा देंगे। 

इकराम कुरैशी ने कहा कि मुलायम सिंह के समय कि समाजवादी पार्टी में वफादार लोगों की कद्र हुआ करती थी लेकिन अब पार्टी में उनकी नहीं चल रही है। इससे परिस्थितियां बदल चुकी है। वहां चापलूस हावी हो गए।

हाजी इकराम ने कहा कि उन्होंने सपा के लिए 28 साल खून पसीना बहाया है। कई बार पार्टी के जिलाध्यक्ष रहकर सपा का जनाधार बढ़ाने में काफी मेहनत की थी। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट काट कर अच्छा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के बीच रहकर मैंने विश्वास पैदा किया है। इसे बर्बाद नहीं होने देंगे। इकराम ने कहा कि क्षेत्र की जनता भी चाहती है कि वह चुनाव लड़े। इसलिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here