राजस्थान में 25 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों का तबादला

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार को 29 IAS और 16 IPS अफसरों की तबादला सूची जारी करक दी है। सरकार ने जयपुर, अलवर और धौलपुर के कलेक्टरों को इधर से उधर कर दिया है। टीना डाबी को पहली बार किसी जिले की कमान सौंपते हुए जैसलमेर का कलेक्टर बनाया गया है। उनके IAS पति डॉ. प्रदीप के. गवाड़े को प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड और निदेशक पेट्रोलियम, उदयपुर बनाया गया है।  

राजस्थान के कार्मिक विभाग ने तबादलों के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। कैलाश चंद मीना को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। अनिल कुमार अग्रवाल को धौलपुर कलेक्टर, प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर कलेक्टर और टीना डाबी को जैसलमेर कलेक्टर बनाया गया है। टीना डाबी को पहली बार किसी जिले की कमान मिली है।  

इन अफसरों को किया इधर से उधर
राजस्थान सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार वीना प्रधान को आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर, कैलाश चंद मीना को जोधपुर का संभागीय आयुक्त, प्रतिभा सिंह को निदेशक, पंचायतीराज विभाग, विजय पाल सिंह को प्रंबध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, कुमारी रेणु जयपाल को आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग, रश्मि गुप्ता को निदेशक, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर, विश्राम मीना को सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज, प्रकाश राजपुरोहित को कलेक्टर जयपुर, जितेंद्र कुमार सोनी को कलेक्टर अलवर, विश्वमोहन शर्मा को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग, शिवप्रसाद नकाते को एमडी रीको, संदेश नायक को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल को कलेक्टर धौलपुर, ओमप्रकाश कसेरा को आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर, आशीष गुप्ता को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर नियुक्त किया गया है। मनीष अरोड़ा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकर्घा विकास निगम जयपुर बनाया गया है।  

इसी तरह, इंद्रजीत यादव को डूंगरपुर का कलेक्टर, प्रताप सिंह को प्रबंधक निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, अमित यादव को संयुक्त सीईओ स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, रविंद्र गोस्वामी को बूंदी कलेक्टर अर्तिका शुक्ला को सीईओ माडा अलवर,  अवधेश मीना को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, गौरव सैनी को सहायक सीईओ अधिकी हेल्थ एश्योरेंस, सुशील कुमार को आयु्क्त अजमेर नगर निगम, देंवेंद्र कुमार शर्मा को संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग, निधि बीटी को सीईओ माडा भरतपुर और टी शुभमंगला को सीईओ माडा सिरोही बनाया गया है। 

इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला 
आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी कोटा, गौरव श्रीवास्तव को आईजी भरतपुर, विकास कुमार को आईजी, एटीएस जयपुर, कैलाश चंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर, श्वेता धनकड़ को पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, राजीव प्रचार को पुलिस आयुक्त पूर्व, जयपुर, प्रहलाद सिंह को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, अमृता दोहुन को पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर पूर्व, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम, राजकुमार चौधरी को कमांडेंट बटालियन आरएसी बीकानेर, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा, योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर बनाया गया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here