पंजाब और हरियाणा से 30 से ज्यादा खिलाड़ी अवाॅर्ड वापस करेंगे,कल भारत बंद 20 से ज्यादा दल, 10 ट्रेड यूनियन, पेट्रोल पंप एसाे. भी समर्थन में

  • दिल्ली में किसान आंदोलन के 11 दिन ,8 दिसंबर को बंद के दौरान 11 से 3 बजे तक चक्का जाम
  • कृषि राज्य मंत्री बोले- कानून वापस नहीं होंगे, संशोधन संभव

आंदोलन कर रहे किसानों के आहवान पर 8 दिसंबर को भारत बंद की काल का पंजाब के साथ यूपी, दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, एमपी, राजस्थान और तमिलनाडु के किसानों ने समर्थन किया है। भारत बंद का प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस, आप समेत 20 से ज्यादा दलों ने समर्थन किया है। इन पार्टियों के नेताओं ने 9 दिसंबर को शाम 5 बजे राष्ट्रपति से मिलने का समय भी मांगा है। वहीं, सोमवार को पंजाब और हरियाणा से 30 से ज्यादा खिलाड़ी अवाॅर्ड वापस करेंगे। इसके अलावा 10 ट्रेड यूनियन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन भी समर्थन में आ गई हैं।

सूबे के दूसरे राज्यों की 100 से अधिक किसान जत्थेबंदियों से भी बंद को लेकर मीटिंग हुई है। 8 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा। आपताकालीन सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद रहेगा। वहीं कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, “एमएसपी चलता रहेगा। लिखित में देने को भी तैयार हैं। तीनों कानून वापस नहीं लेेंगे,संशोधन जरूर कर सकते हैं।

भाकियू उग्राहां के स्टेट सेक्रटरी शिंगारा सिंह मान, राजस्थान के नेता संतवीर सिंह मोहनपुरा ने बताया कि मार्केटों और दूसरी एसोसिएशनों से बातचीत हो चुकी है। हालांकि, किसानों ने कहा है कि सियासी दल आंदोलन से दूर रहें। वहीं, पंजाब पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान परमजीत सिंह ने कहा 8 को 3450 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

सूची में ये खिलाड़ी…
कुंडली बॉर्डर पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा अगर कानूनों को वापस नहीं लिया तो वह राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार लौटा देंगे। पंजाब से 30 के करीब खिलाड़ियों की सूची तैयार है, जो सोमवार को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति को अवाॅर्ड वापस करेंगे।

अवॉर्ड वापसी करने वालों में ये

विजेंदर सिंह, खेल रत्न अवाॅर्ड, बॉक्सिंग, हरियाणा करतार सिंह, पद्मश्री, पूर्व आईजी व रेसलर, पंजाब अजीतपाल, द्रोणाचार्य अवाॅर्डी, हॉकी खिलाड़ी पंजाब राजबीर कौर, अर्जुन अवाॅर्डी, हॉकी, पंजाब गुरमेल सिंह, ध्यानचंद अवाॅर्डी, हॉकी, पंजाब प्यारा सिंह, नेशनल अवाॅर्डी रेसलिंग, पंजाब कौर सिंह, अर्जुन अवाॅर्डी, पंजाब

ये पार्टियां समर्थन में…. कांग्रेस, शिअद, लिप, आप, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, शिवसेना, माकपा, टीआरएस, डीएमके, एमडीएमके, वीसीके, आईजेके, एमएमके, आई यूएमएल, केएनएमएनके के अलावा जेएंडके के पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन, नेकां, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स मूवमेंट शामिल हैं।

किसान की… सभी के समर्थन के लिए आज बनाएंगे रणनीति
बंद को लेकर 4 राज्यों के कस्बे, गांव और शहर में एसोसिएशनों को बंद में सहयोग देने के लिए लामबंद किया जा रहा है। बंद को लेकर एक मीटिंग सोमवार को भी होगी। बीकेयू एकता उग्राहा के महिला विंग की नेता हरिंदर कौर ने कहा कि सभी दुकानदारों, व्यापारियों और दूसरे कारोबारियों को बंद मे शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा- अब ये पूरे देश का आंदोलन हो गया है।

सरकार की… ताेमर ने राज्य मंत्रियों से अगली रणनीति पर चर्चा की
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम के साथ बैठक कर 9 दिसंबर को होने वाली मीटिंग पर चर्चा की। इस दौरान चौधरी ने कहा, “एमएसपी पर लिखित में देने को भी तैयार हैं। तीनों कानून किसानों के फायदे के लिए हैं और वापस नहीं होंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम के साथ बैठक कर 9 दिसंबर को होने वाली मीटिंग पर चर्चा की। इस दौरान चौधरी ने कहा, “एमएसपी पर लिखित में देने को भी तैयार हैं। तीनों कानून किसानों के फायदे के लिए हैं और वापस नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here