हिमाचल प्रदेश में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तीन गुना रफ्तार से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते 10 दिनों से ही मामलों में इजाफा हुआ है। 31 दिसंबर को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 466 था। अब इनकी संख्या पांच हजार से ज्यादा पहुंच गई है। इसके भय से सचिवालय और मुख्यालय में अधिकारी लोगों से मिलने से गुरेज कर रहे हैं। एक समय में एक ही व्यक्ति को कमरे में प्रवेश करने को कहा जा रहा है।

सचिवालय में मंत्रियों और अफसरों के कमरों में लगाई गई अतिरिक्त कुर्सियों को हटाया दिया गया है। अफसरों के निजी सचिवों ने दरवाजे पर रस्सी बांध ली है। चार जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन और शिमला में कोरोना पांव पसारता ही जा रहा है। कांगड़ा जिले में प्रतिदिन तीन सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, जबकि अन्य तीन जिलों में डेढ़ सौ से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क न पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं। इधर, प्रदेश सरकार ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने और एहतियात बरतने को कहा है। 

चंबा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में स्थिति सामान्य 
हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कोरोना के मामले कम हैं। इन जिलों में प्रतिदिन 20 से कम लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यह राहत की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here