नाबालिग बेटी को बांधकर पीटती और नशा देती थी मां, कोर्ट में बाहर आया खौफनाक सच

गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में एक महिला अपनी ही सगी नाबालिक बेटी से जबरन देह व्यापार करा रही थी। यह मामला तब सामने आया, जब नाबालिग किशोरी ने वकील के माध्यम से न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने इस दौरान चौंकाने वाले कई खुलासे किए।

पीड़ित नाबालिग ने शनिवार को बताया कि उसके पिता की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी। उसके बाद उसको सगी मां खुद जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी। इसका विरोध और मना करने पर घर में बांधकर पिटाई करती थी। कई बार नशे की सुई और दवा देती थी। इससे परेशान होकर वह किसी तरह भागकर गांव की ही एक महिला के पास जा पहुंची। जहां पूरे घटना चक्र को बताया। उसके बाद नाबालिग को लेकर उस महिला ने बुनियादगंज थाना में शिकायती आवेदन दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख वह गया कोर्ट पहुंची। जहां से शिकायत दर्ज कराई है। 

पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि उसने अपनी मां और गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। वह आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसकी मां स्कूल की पढ़ाई बंद करवाकर जबरन देह व्यापार का कार्य करवाती है।

वहीं, गया कोर्ट के अधिवक्ता रोशन कुमार ने बताया कि पीड़िता के जानकारी देने के बाद गया एसएसपी, आईजी, डीजीपी को डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here