एमपी: दस विधायकों सहित 61 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित, विधानसभा का सत्र स्थगित

सोमवार से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र पर कोरोना की छाया ऐसी पड़ी कि इसे स्थगित करना पड़ा। रविवार को सर्वदलीय बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सर्वसम्मति से सत्र को स्थगित रखने की बात कही और इस पर सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा ने अंतिम निर्णय ले लिया। दरअसल, दस विधायकों समेत अब तक 61 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस स्थिति को देखते हुए कोई भी सत्र बुलाने का जोखिम मोल लेने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि, नवनिर्वाचित 28 विधायकों को सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी।

सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि हमने नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। यदि बैठक नहीं हो सकती है तो उस हिसाब से निर्णय लिया जाए पर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश नहीं की जाए। समितियां बना ली जाएं ताकि कामकाज प्रारंभ हो सके।

संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षों के सुझाव सुनने के बाद अध्यक्ष ने सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना की स्थिति को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया। रविवार को ही विधानसभा के सत्कार अधिकारी संजय शर्मा के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी। विधायक विश्रामगृह में काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा विधानसभा सचिवालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कोरोना संक्रमण का खौफ स्पष्ट दिखाई दिया। जब सत्र को स्थगित करने की बात आई तो कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि यह गलत प्रक्रिया है। संसदीय कार्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कुछ हो गया तो जिम्मेदारी कौन लेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि यह विपक्ष का काम नहीं है। सत्र चला सकते हैं या नहीं, कितनी देर चलेगा, यह सरकार का काम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझ सहित अन्य विधायकों को संक्रमण हो चुका है। अध्यक्ष ने बताया कि गोलाकार सदन में सभी दीर्घाओं का उपयोग करने पर भी अधिकतम 110 सदस्यों की बैठक व्यवस्था बन सकती है।

ये विधायक हैं कोरोना संक्रमित

कांग्रेस की सुनीता पटेल, योगेंद्र सिंह, लाखन सिंह यादव, सिद्धार्थ कुशवाह, राकेश मावई और भाजपा के धर्मेंद्र लोधी, नागेंद्र सिंह, सीताराम आदिवासी, राजश्री सिंह, मालिनी गौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here