सांसद महेश शर्मा श्रीकांत त्यागी मामले में बैकफुट पर, बोले- समाज के खिलाफ कुछ नहीं कहा

नोएडा में ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी से जुड़ा मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा. जब इस मामले में शहर का त्यागी समाज श्रीकांत के पक्ष में उतर आया, तो क्षेत्र से बीजेपी सांसद महेश शर्मा के सुर भी बदले नजर आए. उनका कहना है कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ उनकी सहानुभूति है. सोशल मीडिया में उनके ख़िलाफ़ भ्रांति फैलाई जा रही है. इस पूरे प्रकरण के दौरान उन्होंने त्यागी समाज के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला है.

महिला के साथ गाली-गलौच करने के मामले में गिरफ्तार किए गए श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में नोएडा का पूरा त्यागी समाज उतर आया है. ऐसे में जब शनिवार को त्यागी समाज ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) के सामने प्रदर्शन करने का आह्वान किया तो पुलिस से लेकर प्रशासन तक सतर्क हो गया. पुलिस ने सोसायटी को छावनी में तब्दील कर दिया. जबकि त्यागी समाज की ओर से लोगों को मेरठ से ट्रैक्टर में भरकर नोएडा लाने की तैयारी कर ली गई.

बाद में त्यागी समाज के लोग श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार दोपहर को सड़कों पर उतर आए .उन्होंने गेझा गांव में इकट्ठा होकर सांसद महेश शर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर त्यागी समाज के लोगों को समझाने की कोशिश की.

त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले जब कुछ युवक सोसाइटी में गए थे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. समाज ने युवकों की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए कहा था कि सभी युवक श्रीकांत के बच्चों को खाना खिलाने के लिए गए थे. साथ ही कहा था कि गलती श्रीकांत की थी तो उसे सजा दी गई है. ऐसे में अब श्रीकांत के घर की महिलाओं और बच्चों को टारगेट क्यों किया जा रहा है. पुलिस ने श्रीकांत के घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी की. 
 
सांसद महेश शर्मा के खिलाफ हुई इस नारेबाजी के बाद वो बैकफुट पर आ गए हैं. उनका कहना है कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ उनकी सहानुभूति है. सोशल मीडिया में उनके ख़िलाफ़ भ्रांति फैलाई जा रही है. उन्होंने त्यागी समाज के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here