मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरे फाइनल में हार

आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में खुशियों की बौछार हो गई है. मुंबई ने एक बार फिर महिला प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है. WPL के पहले सीजन की चैंपियन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने अपनी पिछली खिताबी जीत की तरह एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराते हुए लीग की ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवा दिया. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई ने कप्तान कौर की यादगारी पारी और टीम की दमदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली को 8 रन से हराकर दूसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा किया.

शनिवार 15 मार्च को खेले गए लीग के तीसरे सीजन के इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने खराब शुरुआत के बाद पहले बल्ले से जोरदार वापसी की. फिर उसके गेंदबाजों ने दिल्ली को शुरुआती झटके देकर ही टीम के लिए जीत का आधार तैयार कर दिया था. फिर जब दिल्ली कैपिटल्स वापसी करती दिखीं, तो फिर से गेंदबाजों ने मुंबई की वापसी करवाते हुए चैंपियन बना दिया.

दिल्ली कैपिटल्स की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग को पिछले 2 फाइनल में हार का दर्द झेलना पड़ा था. इस बार उनकी किस्मत पलटती दिख रही थी, जब पहले बॉलिंग चुनने के बाद स्टार साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मारिजान काप ने 5वें ओवर तक ही मुंबई के दोनों ओपनर्स को पवेलियन लौटा दिया था, जबकि स्कोर सिर्फ 14 रन था.

मगर यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और उन्हें साथ मिला दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट से, जो WPL इतिहास में एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं.दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान हरमनप्रीत ने सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया. कौर ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, जबकि सिवर-ब्रंट ने 30 रन बनाए. इन पारियों के दम पर मुंबई ने 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here