मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 88 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक लालबाग पचेंडा रोड, महलकी से एक, गांधीनगर से एक, अंकित विहार से एक, अलमासपुर से एक, वहलना से एक, भोपुरा से एक, चीनी मिल मोरना से तीन, फिरोजपुर से एक, कवाल जेल से 11, बड़ा बाजार से दो, त्रिवेणी शुगर मिल से 11, बुढाना से दो, गढी बहादुर से एक, अरविंद इंटर कॉलेज पुरा से एक, शाहपुर से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर से एक, एक्सिस बैंक से एक, नई मंडी से 6, जिला जेल से सात, गांधी कॉलोनी से एक, आवास विकास से तीन, कंबल वाला बाग से एक, द्वारकापुरी से एक, उत्तरी सिविल लाईन से एक, कुंदनपुरा से एक, केवलपुरी से एक, अंबा विहार से एक, कृष्णापुरी से 2, सुभाष नगर से एक, थाना सिविल लाइन से एक, मुजफ्फरनगर से एक, पंचमुखी से दो, कंबल वाली गली से एक, पुलिस लाइन से एक, रामलीला टीला से एक, जाट कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलौनी से एक, सिविल लाइन से एक, जानसठ रोड से एक, सदर बाजार से एक, आनंद मार्केट से 1 तथा सीएमओ ऑफिस से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके अलावा कंबलवाला बाग से एक, भोपा रोड मुजफ्फरनगर से दो, इंदिरा वाटिका से 1 तथा साउथ सिविल लाइन से एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
जबकि, आज 70 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जनपद में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या 930 हो गयी है।