मुजफ्फरनगर: खाना बनाते वक्त एक महिला की धारदार हथियार से हत्या

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक खौफनाक वारदात हो गई। रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाते वक्त एक महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घर पहुंचे छोटे बेटे ने मां को लहूलुहान हालत में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने रोते-बिलखते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। युवक की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खौफनाक मंजर देख हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। 

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रतनपुरी थाना पुलिस ने घटना की जांच की और परिजनों से भी जानकारी ली। पुलिस के अनुसार खाना बनाने के दौरान आरोपियों ने महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है।

जांच करती पुलिस।

वहीं परिजनों के विरोध के बीच महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। मृतक महिला के छोटे बेटे संदीप ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

जांच करती पुलिस।

उधर, घटना की जानकारी लगने पर खतौली तहसीलदार आरती यादव और सीओ विनय कुमार गौतम भी मौके पर पहुंचे। वहीं फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सीओ विनय कुमार गौतम का कहना है एक हफ्ते के भीतर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर, तहसीलदार आरती यादव ने भी पीड़ित परिवार को कार्रवाई और मुआवजे का पूरा आश्वासन दिया है।

जांच करती पुलिस।

महिला की मौत से पसरा मातम, हर तरफ दहशत
घनश्याम पुरा के मजरा कैलाशनगर में बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद हर तरफ दहशत का माहौल है। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, सभी सदस्य सदमे में हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

जांच करती पुलिस।

परिजनों ने किया था हंगामा, घंटों तक नहीं उठने दिया था शव
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो परिजनों ने शव उठने नहीं दिया। परिजनों का कहना था कि पहले वारदात का खुलासा किया जाए। वहीं मुआवजे में 20 लाख रुपये की भी मांग की गई। हालांकि तहसीलदार आरती यादव के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

महिला की हत्या से दहशत।

वारदात के वक्त बड़ा बेटा डेरी पर तो छोटा बेटा गया हुआ था सिकंदरपुर
जिस समय मां उर्मिला की हत्या की गई, उस वक्त दोनों बेटे घर से बाहर गए हुए थे। बताया गया कि बड़ा बेटा राजू डेयरी पर काम के लिए गया हुआ था, जबकि दूसरा छोटा बेटा संदीप किसी काम से सिकंदरपुर गया हुआ था। संदीप घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। वहीं एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। एसपी देहात का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here