मुजफ्फरनगर: निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव, प्रत्याशी हरेंद्र मलिक

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं।

पूर्व सीएम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उनसे मिलने के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन, विधायक स्वामी ओमवेश भी पहुंचे।

UP: Akhilesh Yadav reached Muzaffarnagar for a wedding fuction

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने कैराना से एक बार फिर से हसन परिवार पर दांव खेला है। कैराना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।

सपा ने कैराना लोकसभा सीट से मुस्लिम और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से हरेंद्र मलिक को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतार कर जाट-मुस्लिम समीकरण बना दिया है। इकरा के टिकट के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। वहीं, अखिलेश द्वारा कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद भाजपा-बसपा और सपा में कांटे की टक्कर बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here