मुजफ्फरनगर : नवाजुद्दीन पर भाई शमास का हमला

मुजफ्फरनगर के फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टाफ के साथ मारपीट करते थे और उन्हें भी पिटवाते थे।

शमास नवाब ने कहा कि उन्हें नवाजुद्दीन कि हिटलर शाही के खिलाफ 11 साल पहले ही आवाज उठानी चाहिए थी। वहीं, उनकी पत्नी शीबा ने भी मुंबई पुलिस को ट्वीट कर 11 साल से पति शमास नवाब पर हो रहे जुल्म की शिकायत की है। शमास नवाब ने एक ऑडियो और एक वीडियो भी ट्वीट किया है। वीडियो में शमास के नाक से खून निकल रहा है। बताया कि पिटाई के बाद उनकी नाक से खून निकला था और डॉक्टर्स को ऑपरेशन से साइनस निकालना पड़ा था।

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर परिवार के लोगों का हमला लगातार जारी है। छोटे भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें नवाजुद्दीन के खिलाफ आवाज बहुत पहले ही उठानी चाहिए थी। इससे उनके 11 साल बच जाते और फिजिकल और मेंटल टॉर्चर न झेलना पड़ता।

नवाजुद्दीन ने किया था मानहानि का केस
उन्होंने आरोप लगाया कि नवाजुद्दीन उनके स्टाफ को पीटते थे और उन्हें भी पिटवाते थे। उन्होंने लिखा है कि 100 करोड़ नहीं 1000 करोड़ की मानहानि की केस करो। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 3 दिन पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में भाई और पत्नी आलिया के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का केस किया था, जिसके बाद उनके भाई एक के बाद एक ट्वीट कर हमलावर हो रहे हैं।

शमास ने एक ऑडियो भी किया वायरल
शमास नवाब सिद्दीकी ने ट्वीट कर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल की है। उन्होंने दावा किया कि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी लड़ाई के दौरान की बातचीत रिकॉर्ड है। ऑडियो में दो लोग आपस में लड़ रहे हैं। इसमें नवाजुद्दीन कह रहे हैं कि वह (यानी शमास) जहां खड़ा है वहां खड़े होने की उसकी औकात नहीं थी, जबकि शमास जवाब दे रहे हैं कि ‘मेरी औकात तो तुमसे ज्यादा थी तुम्हारे से ज्यादा मैं कमाता था और टैक्स देता था’। लड़ाई और बातचीत के बीच में गाली गलौज भी है। ऑडियो रिकॉर्डिंग में शमास नवाब कहते हैं कि उनके 8 साल बर्बाद हो गए। जबकि दूसरी ओर से गाली देकर उन्हें कहा जा रहा है कि जो कुछ कर सकता है कर ले। इसके बाद कुछ लोग मारपीट में बीच-बचाव करते हुए सुनाई दे रहे हैं।

पत्नी ने ट्वीट कर लगाई सुरक्षा की गुहार
इसके अलावा शमास की पत्नी शीबा ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि यह व्यक्ति 11 साल से मेरे पति को टॉर्चर कर रहा है। आगे उन्होंने लिखा कि अब मेरे पति अकेले नहीं हैं, जो तुम उनके साथ जुल्म कर सको। इसके साथ ही उन्होंने सीएम और मुंबई पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here