मुजफ्फरनगर: हाशमपुर प्रकरण में 30 के खिलाफ मुकदमा, प्रधान सहित दो गिरफ्तार

मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर में जांच करने पहुंची टीम के सामने हुए पथराव के मामले में 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवे की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें दोनों पक्षों के छह-छल लोगों को नामजद किया गया है। साथ ही गांव प्रधान सहित दो काे गिरफ्तार चालान कर दिया है।

गांव हाशमपुर निवासी लाल खां ने उच्चाधिकारियों से प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की शिकायत की थी। बुधवार को जांच टीम गांव में पहुंची और प्रधान की मौजूदगी में दोनों पक्षों को गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुलाया। जांच टीम के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। पथराव किया गया था। इसमें गांव निवासी संजीव और उसका भाई प्रवीण पुत्र रामेश्वर और दूसरे पक्ष का आरिफ पुत्र हसन रजा घायल हो गया था।

पुलिस ने देर रात एसएसआई वीर नारायण की तहरीर पर एक पक्ष के वर्तमान प्रधान रवि कुमार, आरिफ, रवि, मेहरबान, इरशाद, चांद मियां और दूसरे पक्ष से संजीव, प्रवीण, अभिषेक, शुभम, लाल खां, शादाब के विरुद्ध बलवे का मुकदमा दर्ज किया था। 25 अज्ञात लोगों को भी मुकदमे शामिल किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव प्रधान रवि कुमार और चांद मियां को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here