मुज़फ्फरनगर: जिले को मिलीं 135 एएनएम, वितरित किए नियुक्ति पत्र

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 135 एएनएम को नियुक्त पत्र वितरित किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया और एसएसपी संजीव सुमन ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।

शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिला पंचायत सभागार में पांच एएनएम को ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बाकी 130 एएनएम को जिला चिकित्सालय के रेडक्रॉस भवन में नियुक्ति पत्र दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि एएनएम को गांव की डॉक्टर कहा जाता है, इसलिए वह अपना काम ईमानदारी और गंभीरता से करें। कोई भी एएनएम अपने मनचाहे ट्रांसर्फर के लिए दबाव ना बनाएं। जिसकी ड्यूटी जहां लगाई जाएगी, वह वहीं पर अपना काम ईमानदारी के साथ करें।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी होती है। इसलिए वह सभी अपनी सेवा पूरी लगन और सजगता के साथ करें।

पहले थी 228 एएनएम तैनात

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में पहले 228 एएनएम तैनात थी। इनमें सौ से अधिक संविदा पर कार्यरत थी। अब जिले को 135 नवीन कार्यकर्ता मिली है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा को पास किया है। बताया कि संविदा पर कार्यरत कुछ एएनएम ने भी परीक्षा पास की है। इसलिए अब जिले में कुल 363 एएनएम हो गई है। इनमें से 10-12 ही संविदा पर हैं।

इन्हें बांटे गए नियुक्ति पत्र
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि ने बताया कि जिला पंचायत सभागार में मधु, ममता रानी, मंजू सैनी, रश्मि और परवीन को नियुक्ति पत्र दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here