मुजफ्फरनगर: बरला टोल पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा पर कर्मचारियों और युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कर्मचारियों और युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे और डंडे चले।

ये है मामला
छपार थाना क्षेत्र में हाईवे पर गांव बरला टोल प्लाजा पर मंगलवार रात में कार सवार युवकों व टोल कर्मचारियों में मारपीट हो गई।

टोल प्लाजा पर संघर्ष।

बताया गया कि टोल कर्मियों और युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे और डंडे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने पांच टोल कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।

टोल प्लाजा पर चले लात-घूंसे।

छपार क्षेत्र के एक गांव के कुछ युवक मंगलवार देर रात कार में कहीं से आते समय टोल पर पहुंचे थे। पास के ही गांव के कार चालक ने अपनी आईडी दिखाई। आरोप है कि टोल कर्मचारी ने आईडी मानने से इनकार कर दिया तो इससे नाराज होकर युवकों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की। बाद में कर्मचारियों ने भी मारपीट की। बावजूद इसके दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। 

टोल प्लाजा पर चले लात-घूंसे।

वहीं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए।

टोल प्लाजा पर भिड़े दो पक्ष।

इसके बाद छपार थाना पुलिस ने पांच टोल कर्मचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दूसरे पक्ष के युवकों की भी तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here