मुजफ्फरनगर: स्थानीय लोगों ने रोशनी ना होने के कारण हो रही दुर्घटनाओं से डीएम को कराया अवगत

मुजफ्फरनगर। शामली रोड काली नदी के निवासी शनिवार को कचहरी परिसर स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि शहीद प्रशांत शर्मा सेतु मार्ग पर जानमाल की हानि लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने इस पूरे मामले पर जिलाअधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पर्दाफाश पुल पर बिजली की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। क्षेत्रवासियों ने अवगत कराया कि इस मार्ग से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में कांवड़िए हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली तथा मुजफ्फरनगर सहित पास के जनपदों के लिए अंधेरे में ही यात्रा करते है। इस पुल के पास चरथावल मोड पर मुजफ्फरनगर का प्रसिद्ध शनिधाम मंदिर भी स्थित है और प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि इस पुल पर आज तक लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने अवगत कराया कि चरथावल मोड़ पर मुजफ्फरनगर का प्रसिद्ध श्री शनिधाम मंदिर भी स्थित है शनि धाम मंदिर पर प्रतिदिन शाम के समय हजारों की संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे पूजा-अर्चना करने के लिए अंधेरे में ही पैदल आते जाते हैं जिस पर हर वक्त दुर्घटनाओ की संभावनाएं बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here