मुजफ्फरनगर: मंत्री कपिल देव ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के साथ की बैठक

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज  मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से वार्ता कर कांवड़ यात्रा, मिमलाना रोड व रामलीला टीला रोड पर जल निकासी, विभिन्न सड़कों के निर्माण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

आज नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर मंडलायुक्त डॉ0 लोकेश एम., जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति  से वार्ता कर प्राधिकरण में लगातार व्यापारियों को हो रही असुविधाओं पर चर्चा की एवं व्यापारियों से मीटिंग कर मौके पर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

कपिल देव ने सर्कुलर रोड स्थित कांशीराम आवास विकास कॉलोनी तथा खंजापुर बुढ़ाना  मोड स्थित काशीराम आवास विकास कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा नियमित रूप से साफ सफाई कराने व मिमलाना रोड,  रामलीला टीला रोड पर जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु नालों के निर्माण (ह्यूम पाइप डालकर), जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि मेरठ रोड पर जो जल निगम द्वारा सिविल लाइन डाली जा रही है उसका निस्तारण जल्द से जल्द हो, कांवड़ यात्रा में कोई अवरुद्ध उतपन्न न हो तथा कांवड़ियों को असुविधा ना हो तथा नगरपालिका क्षेत्र में स्वछता  का समय से निस्तारण हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here